खलारी. रोहिणी परियोजना में भारतीय मजदूर दिवस का 62वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. सीसीएलसीकेएस संबद्ध बीएमएस के रोहिणी शाखा सचिव गणेश शर्मा ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा बुधूवा उरांव ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी और कामगारों ने राष्ट्र हित, उद्योग हित तथा मजदूर हित में काम करने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि 23 जुलाई 1955 को महान विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने भोपाल में भारतीय मजदूर संघ के नाम से श्रमिक संगठन का गठन किया था. बीएमएस पहला गैर राजनीतिक मजदूर संगठन है.
आज देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन होने का भी गौरव इसे प्राप्त है. यूनियन पदधारियों ने कोयला उद्योग में चल रहे आंदोलन को लेकर मजदूरों से कहा कि अपने हक व अधिकार के लिए आंदोलन करने के लिए हमेशा तैयार रहें. समारोह में अमित कुमार, सुरेश पाइक, राघवेंद्र पासवान, बुधवा उरांव, राजेश भुइयां, महलाल मांझी, सुखदेव महतो, गणेश गंझू, आनंद उरांव, सिकंदर उरांव, जितबंधन मुंडा, पिंटू उरांव, शंभु राम, जगदीश उरांव, रावना उरांव आदि उपस्थित थे.
