दौड़ेगा हजारीबाग देगा शांति का संदेश
हजारीबाग : रोटरी हजारीबाग वैली की ओर से 13 अगस्त को हजारीबाग रन फॉर पीस का आयोजन किया जायेगा. इसमें पांच हजार से अधिक विद्यार्थी, जनता, शिक्षाविद, प्रशासनिक पदाधिकारी, व्यवसायी, खेलप्रेमी के अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग शामिल होंगे. यह जानकारी गुरुकुल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रोटरी क्लब के अध्यक्ष जयदुर्गा पाठक ने […]
हजारीबाग : रोटरी हजारीबाग वैली की ओर से 13 अगस्त को हजारीबाग रन फॉर पीस का आयोजन किया जायेगा. इसमें पांच हजार से अधिक विद्यार्थी, जनता, शिक्षाविद, प्रशासनिक पदाधिकारी, व्यवसायी, खेलप्रेमी के अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग शामिल होंगे.
यह जानकारी गुरुकुल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रोटरी क्लब के अध्यक्ष जयदुर्गा पाठक ने दी. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं. लोगों को विभिन्न कार्य करने के लिए जागरूक करना क्लब का उद्देश्य है.
सचिव ऋषि राज जैन ने कहा कि इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग में शांति का पैगाम देना है. प्रवक्ता जेपी जैन ने कहा कि दौड़ से हमारा तन-मन स्वस्थ रहता है.
स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से भी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर सचिव ऋषि राज जैन, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जेपी जैन, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनीश कुमार, मो शहबाज, राजेश गोयल, अभिजीत, सुबोध जैन, मनोज सिन्हा, अनीता जैन, राजेश जैन, सूरज दीक्षित, धीरज जैन, अनिल शर्मा, डॉ अभिषेक, डॉ जमील व कृष्णा गुप्ता के अलावा कई लोग उपस्थित थे.