जलवायु परिवर्तन को लेकर पूरा विश्व चिंतित: मंत्री

खूंटी : खूंटी के फूदी स्थित सीआरपीएफ-209 कोबरा बटालियन में बुधवार को वन महोत्सव का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर आज पूरा विश्व चिंतित है. इसकी भरपाई तभी संभव है, जब लोग ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करेंगे. साथ ही उसे वृक्ष का रूप देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 12:59 PM

खूंटी : खूंटी के फूदी स्थित सीआरपीएफ-209 कोबरा बटालियन में बुधवार को वन महोत्सव का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर आज पूरा विश्व चिंतित है.

इसकी भरपाई तभी संभव है, जब लोग ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करेंगे. साथ ही उसे वृक्ष का रूप देने में अपने बच्चों की तरह परवरिश करने का संकल्प लेंगे. कहा कि झारखंड की भूमि के 30 प्रतिशत हिस्से में वन है, पर पेड़ों की अवैध कटाई होने से लगातार वन घट रहे हैं. ऐसे में सरकार ने गत पांच जुलाई से पौधरोपण कार्य को राज्य में बढ़ावा दे रही है. वनों की अवैध कटाई को लेकर सरकार गंभीर है.

उन्होंने सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वन महोत्सव का आयोजन कर बटालियन ने काफी नेक काम किया है. सीआरपीएफ के डीआइजी सी वेंकटेश ने कहा कि सीआरपीएफ का 78वां वर्षगांठ 27 जुलाई को है. सीआरपीएफ ने आज और कल राज्य में 78 हजार पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा है. राज्य में वर्ष के अंत तक दो लाख पौधरोपण करने का भी लक्ष्य है.

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड एवं छत्तीसगढ़ अधिक वनों के आच्छादन को लेकर जाने जाते हैं. वनों का अवैध सफाया न हो इसके लिए सबों को जागरूक होने की जरूरत है. बटालियन के कमांडेंट कमलेश सिंह ने कहा कि बटालियन परिसर व निकट के गांवों में आज और कल तक कुल 3000 पौधरोपण किया जायेगा. पर्यावरण की सुरक्षा में बटालियन सदैव बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका अदा करता आया है.

Next Article

Exit mobile version