बारिश थमने के बाद दिखी तबाही
पिपरवार : विगत पांच दिनों से हो रही बारिश गुरुवार को थमने के बाद कोयलांचल में तबाही का आलम दिखने लगा है. अशोक परियोजना कार्यालय के निकट दामोदर नदी का टेढ़ी पुल बाढ़ में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. चिरैयाटांड़ के निकट ट्रांसपोर्टिंग पुल का उत्तरी भाग का संपर्क पथ 10 मीटर कट गया, […]
पिपरवार : विगत पांच दिनों से हो रही बारिश गुरुवार को थमने के बाद कोयलांचल में तबाही का आलम दिखने लगा है. अशोक परियोजना कार्यालय के निकट दामोदर नदी का टेढ़ी पुल बाढ़ में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. चिरैयाटांड़ के निकट ट्रांसपोर्टिंग पुल का उत्तरी भाग का संपर्क पथ 10 मीटर कट गया, जबकि राय कोलियरी के निकट सपही नदी के छलका पुल का संपर्क पथ क्षतिग्रस्त हो गया है.
दामोदर व सपही नदियों के जलस्तर में कमी आयी है. प्रबंधन द्वारा चिरैयाटांड़ पुल के संपर्क पथ को मशीनों की सहायता से दुरुस्त किये जाने के बाद 40 घंटे से ठप सीएचपी/सीपीपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई शुरू हो सकी. बसंत विहार कॉलोनी के पीछे छलका पुल का पानी कम होने के बाद अशोक-आरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई शुरू हुई. सपही व दामोदर नदी के छलका पुल से आवागमन अभी भी ठप है. भारी बारिश के कारण थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ निवासी महेंद्र महतो (पिता स्व मिठु महतो), नेमा महतो (पिता स्व सहदेव महतो) व कारो निवासी लाली करमाली (पिता अकलु करमाली) का घर गिर गया. घर में रखे सामान बरबाद हो गये. उधर राय बस्ती, पुरानी राय, विशुझापा कॉलोनी कई घर पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.