खूंटी : PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
खूंटी : पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा नाजिर अख्तर एवं पु नि अ विनोद राम थाना प्रभारी रनिया के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया.इसमें 94 बटालियन […]
खूंटी : पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा नाजिर अख्तर एवं पु नि अ विनोद राम थाना प्रभारी रनिया के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया.इसमें 94 बटालियन , सोदे कंपनी के जवानों तथा AG-19 के झारखंड के जगुआर के जवान में शामिल थे. पुलिस ने जोसेफ होरो, हुदु बुड़ु, संतोष कुंडुलना , सा-रनियां, तीनों उग्रवादी खूंटी के रहनेवाले है.
तीनों उग्रवादियों के पास से देशी कट्टा-01, गोली -02 बरामद किया है. सघन पूछताछ के बाद उग्रवादियों ने बताया कि 22.06.2017को खाटखुरा पंचायत मुखिया ज़न लुगुन एवं दिनांक 18-07-17 को को चंद्रुचुक चीक की बडाईक की हत्या में प्रयुक्त दौली व रॉड को भी बरामद किया.