लाखों रुपये की एक्सपायर्ड दवा फेंकी

गाय ने विचित्र बछड़े को जन्म दिया... मैक्लुस्कीगंज : दुल्ली पाहन टोला में किसान गोविंद पाहन की गाय ने दो सिर वाले एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया. हालांकि जन्म के बाद ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर आसपास के लोग दो सिर वाले बछड़े को देखने के लिए इकट्ठा हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 6:07 AM

गाय ने विचित्र बछड़े को जन्म दिया

मैक्लुस्कीगंज : दुल्ली पाहन टोला में किसान गोविंद पाहन की गाय ने दो सिर वाले एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया. हालांकि जन्म के बाद ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर आसपास के लोग दो सिर वाले बछड़े को देखने के लिए इकट्ठा हो गये.