मतदाता परची पहुंचायेंगे बीएलओ

खलारी : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीएलओ की बैठक बीडीओ रोहित सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीडीओ ने बीएलओ को चार से सात अप्रैल तक क्षेत्र के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता परची पहुंचाने और बूथों पर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.... उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी 53 बूथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 6:07 AM

खलारी : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीएलओ की बैठक बीडीओ रोहित सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीडीओ ने बीएलओ को चार से सात अप्रैल तक क्षेत्र के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता परची पहुंचाने और बूथों पर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी 53 बूथों में यह काम करना है. बैठक में दया प्रसाद सिंह, दिनेश पांडेय, आदर्श कुमार वाजपेयी, अमरलाल सतनामी, इरमा कुजूर, अनुज गुप्ता, सुधीर सिंह, विवेकानंद झा, सिमलू उरांव, अनूप सिंह, आशिष कुमार ओझा, नूतन कुमारी, दमयंती देवी, मार्गेट लकड़ा, मनोज कुमार व महंगू महतो उपस्थित थे.