गणेश उत्सव की रही धूम

तोरपा : तोरपा एवं आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को गणेश उत्सव की धूम रही. गांधी नगर तोरपा में समिति के सदस्यों ने स्वयं पंडाल का निर्माण किया है. यहां पंडित कृष्णा पाढ़ी ने पूजा संपन्न करायी. पूजन कार्यक्रम में जगदेव नायक, भौंसा नायक, जगदीश नायक, राजेश नायक, गजाधर नायक, हरि नायक, राजकुमार नायक, सुकरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 12:01 PM
तोरपा : तोरपा एवं आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को गणेश उत्सव की धूम रही. गांधी नगर तोरपा में समिति के सदस्यों ने स्वयं पंडाल का निर्माण किया है. यहां पंडित कृष्णा पाढ़ी ने पूजा संपन्न करायी. पूजन कार्यक्रम में जगदेव नायक, भौंसा नायक, जगदीश नायक, राजेश नायक, गजाधर नायक, हरि नायक, राजकुमार नायक, सुकरा लोहरा, संदीप लोहरा, गौरी शंकर नायक सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
वहीं तपकारा में गणेश पूजा के मौके पर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 151 महिलाएं शामिल हुईं. जलाभिषेक के पश्चात भगवान गणेश की पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर हिंदू जागृति समिति तपकारा के विजय शर्मा, बसंत, सीताराम, अमित जायसवाल, कोमेजी, रमेश, शंकर, गुड्डू, बालमोहन, अजय राजू, राजकुमार, दीपक, मोहन आदि उपस्थित थे. इधर कर्रा के गोविंदपुर में गणेश पूजा समिति द्वारा पंडाल स्थापित कर भगवान गणेश की पूजा की गयी. पूजा के पश्चात विशेष शृंगार व महाआरती का कार्यक्रम हुआ. मौके पर समिति के विवेक जायसवाल, धीरज साहू, विजय सोनी, विकास ताम्रकार, शिवा कुमार, आकाश केसरी, नितेश गुप्ता, सूरज साहू, टिंकू ताम्रकार, राजा ताम्रकार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version