हमारी संस्कृति ही हमारी धरोहर
पिपरवार : हमारी संस्कृति ही हमारी धरोहर है. अपनी सांस्कृतिक पहचान को हर हाल में बचाये रखने की जरूरत है. उक्त बातें पिपरवार महाप्रबंधक बीपी सिंह ने कही. वह पिपरवार महाविद्यालय प्रांगण में करम पूर्व संध्या पर आयोजित करम महोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन लोगों में चेतना जगाने […]
पिपरवार : हमारी संस्कृति ही हमारी धरोहर है. अपनी सांस्कृतिक पहचान को हर हाल में बचाये रखने की जरूरत है. उक्त बातें पिपरवार महाप्रबंधक बीपी सिंह ने कही. वह पिपरवार महाविद्यालय प्रांगण में करम पूर्व संध्या पर आयोजित करम महोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन लोगों में चेतना जगाने का काम करता रहेगा. उन्होंने प्रबंधन की ओर से कॉलेज को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने परंपरागत नृत्य-गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया.
परिसर के अखरा में पाहन द्वारा करम डाली स्थापित की गयी. विधि विधान से डाला सह करम पूजन किया गया. प्रकृति पर्व के मौके पर अतिथि ने परिसर में पौधे लगाये. समारोह की अध्यक्षता रामचंद्र उरांव ने की. वसंत कुमार महतो व पंकज कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया.
रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन : करम महोत्सव के दौरान सामूहिक नृत्य-गीत में छात्र-छात्राएं व ग्रामीण भी शामिल हुए. एक से बढ़ कर एक आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
अतिथि के रूप में शामिल प्रसिद्ध नागपुरी कलाकार महावीर नायक की टीम ने नागपुरी गीत प्रस्तुत किया. प्रबंध समिति की ओर से कॉलेज के लिए भू-दाताओं को सम्मानित किया गया. मौके पर सीएचपी पीओ एसके सिंह, एसओपी उमेश सिंह, टंडवा प्रमुख सीताराम साव, मुखिया रंजू देवी, गुंजन कुमारी सिंह, रामचंद्र उरांव, नागेश्वर महतो, दामोदर महतो, प्रीतम महतो, पवन कुमार महतो, नागो महतो, रतन महतो, टिकेश्वर महतो, बालकृष्ण महतो, बालकांत उरांव सहित कॉलेज परिवार के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.