सड़ने की हालत में कई क्विंटल अनाज

खलारी : एक ओर लाभुक अनाज नहीं मिलने की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर सरकारी अनाज गोदाम में लापरवाही के कारण कई क्विंटल चावल सड़ने की हालत में है. बुकबुका पंचायत भवन के निकट जनवितरण प्रणाली के अनाज का गोदाम बनाया गया है. प्रत्येक माह प्रखंड क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 1:11 PM
खलारी : एक ओर लाभुक अनाज नहीं मिलने की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर सरकारी अनाज गोदाम में लापरवाही के कारण कई क्विंटल चावल सड़ने की हालत में है. बुकबुका पंचायत भवन के निकट जनवितरण प्रणाली के अनाज का गोदाम बनाया गया है.
प्रत्येक माह प्रखंड क्षेत्र के हजारों लाभुकों के लिए चावल सहित अन्य सामान ट्रकों से आता है, जिसे पीडीएस दुकानदारों तक पहुंचाने के पहले इसी गोदाम में रखा जाता है. गोदाम में अनाजों के रखरखाव की स्थिति यह है कि पूरे गोदाम में जमीन पर अनाज बिखरा रहता है. वाहनों से अनलोडिंग व पुन: लोडिंग के दौरान अनाज गिरता है.
कई बोरे भी फटे होते हैं, जिससे अनाज गिरता है. गोदाम में नीचे के छल्ली में रखे अनाज के बोरे नीचे ही रह जाते हैं. बाहर से आने वाले अनाज के बोरे ऊपर रखे जाते हैं. गोदाम प्रबंधन नहीं होने के कारण दुकानदारों को ऊपर के ही अनाज के बोरे दे दिये जाते हैं. नतीजा नीचे रखे बोरों के अनाज सड़ने की स्थिति में है. कई बोरों के चावल काले पड़ गये हैं. इस संबंध में गोदाम मैनेजर ने कहा कि गोदाम आवश्यकता से छोटा है, इसलिए व्यवस्था में परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version