खूंटी में पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में PLFI के दो उग्रवादियों को मार गिराया
खूंटीः खूंटी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला के रनिया में मंगलवार की सुबह पुलिस और पीएएलएफआई के उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पीएलएफआई के दो उग्रवादी मारे गये. पुिलस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर उग्रवादियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उग्रवादियों की आेर से पुलिस […]
खूंटीः खूंटी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला के रनिया में मंगलवार की सुबह पुलिस और पीएएलएफआई के उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पीएलएफआई के दो उग्रवादी मारे गये. पुिलस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर उग्रवादियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उग्रवादियों की आेर से पुलिस के खिलाफ फायरिंग की गयी, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दो उग्रवादियों को ढेर किया.
पुलिस ने घटनास्थल से कारबाइन समेत दो हथियार भी बरामद किये हैं. घटना के बाद पुलिस रनिया इलाके में सघन छापामारी अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र है और चाईबासा जिला का सीमा क्षेत्र है. पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का दस्ता रनिया इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है. इस सूचना पर पुलिस की टीम को रनिया भेजा गया. पुलिस की टीम जैसे ही सूचना वाले स्थान पर पहुंची पीएलएफआई के उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गयी.
ये भी पढ़ें… खूंटी में हत्या का आरोपी प्रेमसुख गिरफ्तार
करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ के कइ उग्रवादी भागने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. जिसमें दो उग्रवादियों के शव व हथियार मिले. पुलिस मारे गये उग्रवादियों की पहचान में लगी है.