पिपरवार : चतरा संसदीय क्षेत्र के लिए 10 अप्रैल को होनेवाले मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मियों का दल बुधवार को कल्याणपुर स्थित कलस्टर सेंटर में पहुंच गया. पिपरवार थाना क्षेत्र के तीन पंचायतों के आठ मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सशस्त्र जवानों की टुकड़ी पहुंच चुकी है.
कहां-कहां होगा मतदान : चतरा लोकसभा अंतर्गत पिपरवार थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कल्याणपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 331, उमवि सरैया केंद्र संख्या 332, उर्दू उमवि, बहेरा केंद्र संख्या 333 व 334, पंचायत भवन, हेंजदा केंद्र संख्या 335, उमवि, कुटकी केंद्र संख्या 336 व उमवि, बेंती के केंद्र संख्या 337 व 338 में वोट डाले जायेंगे.