पिपरवार में 58.79 % वोट पड़े
पिपरवार : थाना क्षेत्र के तीन पंचायत क्षेत्रों के आठ मतदान केंद्रों में चतरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. कोयलांचल के बेंती, बहेरा व कल्याणपुर पंचायत क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 331 से 338 तक के बूथों में कुल 58.79 फीसदी मतदान हुआ. सुबह सात बजे से सभी […]
पिपरवार : थाना क्षेत्र के तीन पंचायत क्षेत्रों के आठ मतदान केंद्रों में चतरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. कोयलांचल के बेंती, बहेरा व कल्याणपुर पंचायत क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 331 से 338 तक के बूथों में कुल 58.79 फीसदी मतदान हुआ. सुबह सात बजे से सभी केंद्रों में मतदान शुरू हो गया था.
दोपहर एक बजे तक लगभग 36 फीसदी मतदान हुआ था. उर्दू उमवि, बहेरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 333 में सर्वाधिक 68.47 फीसदी, जबकि हेंजदा स्थित मतदान केंद्र संख्या 335 में सबसे कम 49.95 फीसदी वोट पड़े. मतदाता सूची में नाम नहीं रहने के कारण कई मतदाता वोट नहीं डाल पाये. क्षेत्र के सभी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया था. कल्याणपुर स्थित मध्य विद्यालय भवन को कलस्टर सेंटर बनाया गया था.