दुर्घटना में कमी लाने की दिशा में कार्य करें
खूंटी. डीसी डॉ मनीष रंजन ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा उपायों पर कार्य करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण सड़कों की जांच कर सूची तैयार किया जाये एवं प्रतिवेदन दिया जाये कि किन-किन सड़कों पर गति […]
खूंटी. डीसी डॉ मनीष रंजन ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा उपायों पर कार्य करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण सड़कों की जांच कर सूची तैयार किया जाये एवं प्रतिवेदन दिया जाये कि किन-किन सड़कों पर गति सीमा संबंधी बोर्ड लगाये गये हैैं.
साथ ही जहां भी गति सीमा संंबंधित बोर्ड की आवश्यकता है, उसकी सूची उपलब्ध करायें. डीसी ने विगत माह में हुई सड़क दुर्घटना की समीक्षा कर दुर्घटना रोकने से संबंधित संपूर्ण प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा है.
दुर्घटना संभावित स्थानों या ब्लैक स्पॉटों को चिह्नित कर कितने में शॉट एवं लांग टर्म उपाय किये गये हैं तथा इन ब्लैक स्पॉट्स में से कितने में सुधार कार्य किया जाना है, इस संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों एवं अन्य स्थानों पर गति धीमी करने के के लिए किये गये उपायों पर अमल करने को कहा. जिन स्थानों पर रोड साइनेज लगाने की आवश्यकता है, वहां पर साइनेज लगाने को कहा गया. उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात नियमों के उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों का लाइसेंस जब्त कर रद्द करने को कहा. जिला परिवहन पदाधिकारी को अनुज्ञप्ति निर्गत करने से पूर्व आवेदक के स्किल का अनिवार्य रूप से व्यापक जांच करने एवं इसकी वीडियोग्राफी कराने को कहा.