आयोजन: सीबीएसइ जोनल हॉकी प्रतियोगिता शुरू, डीसी ने कहा सफलता के लिए सकारात्मक सोच रखें

खूंटी: डीएवी खूंटी के तत्वावधान में सीबीएसइ जोनल हॉकी प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई. एसएस हाई स्कूल एस्ट्रोटर्फ मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डीसी डॉ मनीष रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कई राज्यों के संबंधित स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इससे न सिर्फ खेल का विकास होगा, बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 1:04 PM
खूंटी: डीएवी खूंटी के तत्वावधान में सीबीएसइ जोनल हॉकी प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई. एसएस हाई स्कूल एस्ट्रोटर्फ मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डीसी डॉ मनीष रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कई राज्यों के संबंधित स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इससे न सिर्फ खेल का विकास होगा, बल्कि विभिन्न राज्यों की संस्कृति भी जीवंत होगी. कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एकमात्र माध्यम नियमित रूप से सीखना है. यह मायने नहीं रखता कि आप क्या हैं. आप कुछ भी हों, लेकिन स्वयं को हमेशा एक लर्नर के रूप में देखें. सफलता जरूर कदम चूमेगी.

खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कई वैज्ञानिक के नाम गिनाये, जिन्होंने आविष्कार के क्रम में हजारों बार असफल हुए. अंतत: एक दिन वे सफल हो गये. कहा कि खिलाड़ी व विद्यार्थी जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच रखें. नकारात्मक सोच हार की राह, जबकि सकारात्मक सोच सफलता के शिखर तक ले जाता है. असफलता से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से कई राज्यों के मेधावी खिलाड़ियों को आगे आने का एक बेहतर मंच प्रशस्त होगा. डीएवी के निदेशक एसके लूथरा ने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है बच्चों में छुपी प्रतिभा को सामने लाने व प्रोत्साहित करने की. स्वागत भाषण में डीएवी खूंटी के प्राचार्य टीपी झा ने कहा कि स्कूल की कोशिश हमेशा विद्यार्थियों को न सिर्फ किताबी ज्ञान, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी आगे लाने का है. इससे पूर्व डीसी ने मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में उन्हें सलामी दी. संचालन शिक्षक पवन सिंह ने किया.
समारोह में शामिल लोग
उद्घाटन समारोह में डीएवी ग्रूप के एआरडी एमके सिन्हा, डीपीआरओ रोहित कुमार, पूर्व ओलिंपियन सिलवानियुस डुंगडुंग व मनोहर तोपनो, राज्य हॉकी संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह, कोच सुरेश महतो, दशरथ महतो, सुशांति हेरेंज, सुरेन बड़ाइक, जुनास मुंडू, नामजन सोय, मृत्युंजय सिंह, डैजी झा, एके मिश्रा, मनोहर पाठक, एसबी चौधरी, विकास सिंह, केएन झा, राकेश कुमार, रामप्रवेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
प्रतियोगिता में शामिल टीमें
ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंड्री स्कूल बलिया(उत्तर प्रदेश), सैनिक स्कूल गोलपाड़ा (असम), ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़, डीबीएमएस जमशेदपुर, आर्यन इंटर स्कूल वाराणसी, डीएवी खूंटी, बीएनएस वाराणसी सहित अन्य राज्यों की कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता का समापन सात अक्तूबर को होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएवी खूंटी के विद्यार्थियों को खूब सराहना मिली.

Next Article

Exit mobile version