विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने उलिहातू आैर डोंबारीबुरू का दौरा किया

खूंटी: जाने इंडिया प्रोग्राम के तहत विभिन्न देशों से आये 40 प्रतिनिधि उपायुक्त खूंटी से मिले. इनमें कनाडा, मॉरिशस, श्रीलंका, फिजी, इजरायल, दक्षिण अफ्रीका, गुयाना, मलेशिया, म्यांमार, त्रिनिदाद एवं टोबैगो देशों के प्रतिनिधि शामिल थे. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने समाहरणालय सभागार में सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 2:00 PM

खूंटी: जाने इंडिया प्रोग्राम के तहत विभिन्न देशों से आये 40 प्रतिनिधि उपायुक्त खूंटी से मिले. इनमें कनाडा, मॉरिशस, श्रीलंका, फिजी, इजरायल, दक्षिण अफ्रीका, गुयाना, मलेशिया, म्यांमार, त्रिनिदाद एवं टोबैगो देशों के प्रतिनिधि शामिल थे. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने समाहरणालय सभागार में सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू एवं डोंबारी बुरू के इतिहास एवं बिरसा मुंडा की जीवनी की जानकारी दी. मौके पर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.

समाहरणालय सभागार में आये मेहमानों को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से खूंटी की प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं सामाजिक व सांस्कृतिक पहलुओं से अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें ‘झारखंड द लैंड ऑफ बिरसा मुंडा’ बुक भेंट की गयी. बाद में विदेशी प्रतिनिधियों ने डोंबारीबुरू एवं उलिहातू का दौरा किया. यहां ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया.

उन्होंने उलिहातू में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उक्त प्रतिनिधि बिरसा मृग बिहार कालामाटी गये और वहां आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह समारोह में भाग लेने के साथ ही पार्क के अंदर हिरणों व प्राकृतिक छटा को देख अभिभूत हो गये. भ्रमण के दौरान डीडीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, एसडीपीओ रणवीर सिंह,जिला कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, बीडीओ सुषमा लकड़ा एवं रंजीता टोप्पो शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version