दिसंबर तक खूंटी पूर्ण ओडीएफ करें

खूंटी : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा की. कहा कि खूंटी जिला का तोरपा पूर्ण ओडीएफहो चुका है. रनिया पूर्ण ओडीएफ के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक खूंटी जिला को पूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 11:28 AM
खूंटी : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा की. कहा कि खूंटी जिला का तोरपा पूर्ण ओडीएफहो चुका है. रनिया पूर्ण ओडीएफ के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक खूंटी जिला को पूर्ण रूप से ओडीएफ करना है.
सिंह ने शौचालय निर्माण हेतु पुन: सर्वे कर बेस लाइन तैयार कर सूचीबद्ध करनेका निर्देश सभी प्रखंडों के बीडीओ को दिया. योग्य लोगों का चुनाव कर लोगों को स्वयं शौचालय के निर्माण हेतु प्रेरित करने की बात कही. जो पंचायत व प्रखंड ओडीएफ हो चुके हैं, वहां के विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंड वॉशिंग यूनिट लगाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों को सेनिटरी पैड बनाने की मशीन भी उपलब्ध हो ताकि वे स्वयं पैड निर्माण कर उसका उपयोग कर सकें.
अधिकारियों से कहा कि शौचालय निर्माण के बाद उपयोग हेतु तीन रंगों (हरा, पीला, लाल) का कार्ड उपलब्ध कराया जाये. जिस घर के सभी लोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें हरा कार्ड, घर के कुछ सदस्य उपयोग करने वाले को पीला एवं जहां शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा है उन्हें लाल कार्ड दिया जाये. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने कहा कि जल्द ही बेसलाइन सर्वे कराया जायेगा एवं अयोग्य लाभुकों को हटाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता के लिए 100 योग्य व्यक्तियों का चयन कर प्रशिक्षण जल्द कराया जायेगा. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त मृत्युंजय वर्णवाल, अपर समाहर्ता रंजीत लाल, अनुमंडल पदाधिकारी प्रणव पाल खूंटी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version