डकैती की योजना बनाते सात अपराधी गिरफ्तार

खूंटी. कर्रा पुलिस ने हेसला जंगल में डकैती की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें हेसला गांव के निरंजन बांडो, चलडांडू के चोन्हास केरकेट्टा, घुनसुली के संजय संगा, कुंदन गोप (मोरो इटकी, रांची), इसमाइल अंसारी (बसिला, नगड़ी), मंजूर अंसारी व महताब अंसारी शामिल हैं. तलाशी में इनके पास से एक देशी राइफल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 12:02 PM

खूंटी. कर्रा पुलिस ने हेसला जंगल में डकैती की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें हेसला गांव के निरंजन बांडो, चलडांडू के चोन्हास केरकेट्टा, घुनसुली के संजय संगा, कुंदन गोप (मोरो इटकी, रांची), इसमाइल अंसारी (बसिला, नगड़ी), मंजूर अंसारी व महताब अंसारी शामिल हैं.

तलाशी में इनके पास से एक देशी राइफल, एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली, एक चाकू, लूट के सोने-चांदी के जेवरात सहित दो मोटरसाइकिल व छह मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार निरंजन बांडो के खिलाफ कर्रा थाना में कांड संख्या 45/17 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट जबकि चोन्हास केरकेट्टा कर्रा थाना कांड संख्या 14/17(रंगदारी मांगने) का आरोपी है.

Next Article

Exit mobile version