उलिहातु में शहीद ग्राम विकास योजना अंतर्गत 136 आवास निर्माण हेतु कार्यादेश भी निर्गत किया गया है. कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लिए चिकित्सा सहायता योजना चलायी जा रही है.
इसके तहत लोगों के स्वास्थ्य लाभ एवं चिकित्सा हेतु छह लाभुकों को चिकित्सा अनुदान की स्वीकृति दी है. सभी को 10 हजार रुपये चिकित्सा अनुदान राशि की स्वीकृति दी गयी है. एक अन्य जानकारी के मुताबिक डीसी ने मुरहू थाना कांड संख्या 41/17 में प्राथमिक अभियुक्त एतवा बोदरा(जामदा सियांकेल) व खूंटी थाना कांड संख्या 135/17 के अभियुक्त संदे मुंडा (मारांगडीह) के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की है.