प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग
खूंटी: आदिवासी सेंगेल अभियान की बैठक संयोजक मार्शल बारला की अध्यक्षता में हुई. 22 अक्तूबर को सोयको में स्व अब्राहम मुंडा की नवनिर्मित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की गयी. जरिया के वाल्टर कोनगाड़ी जिनकी मौत कुछ दिनों पूर्व आंध्रप्रदेश के एक बारूद फैक्टरी में विस्फोट के बाद हुई, […]
खूंटी: आदिवासी सेंगेल अभियान की बैठक संयोजक मार्शल बारला की अध्यक्षता में हुई. 22 अक्तूबर को सोयको में स्व अब्राहम मुंडा की नवनिर्मित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की गयी.
जरिया के वाल्टर कोनगाड़ी जिनकी मौत कुछ दिनों पूर्व आंध्रप्रदेश के एक बारूद फैक्टरी में विस्फोट के बाद हुई, की सीबीआइ जांच कराने की मांग की गयी. 23 अक्तूबर को रांची में सेंगेल अभियान की रैली को सफल बनाने के बाबत जिला की जनता के प्रति आभार प्रकट किया गया.
बैठक मेें पतरस नाग, सुलेमान नाग, विनसाय मुंडा, मंगरा पाहन, जोहन नाग, भोला पाहन, सुखू मुंडा, नंदू पाहन, राम मुंडा, लांगों पाहन, सलन पूर्ति आदि मौजूद थे.