जिला पुलिस प्रशासन का तीन दिनी रिहर्सल आज से शुरू, रन फॉर यूनिटी 31 को

खूंटी: जिला प्रशासन सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर 31 अक्तूबर को खूंटी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेगा. इसमें जिले की आम जनता, स्कूल के बच्चे आदि शामिल हो सकते हैं. एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुख्यालय डीएसपी विकास आनंद लागुरी, प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम एवं वरुण रजक ने बताया कि रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 12:56 PM
खूंटी: जिला प्रशासन सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर 31 अक्तूबर को खूंटी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेगा. इसमें जिले की आम जनता, स्कूल के बच्चे आदि शामिल हो सकते हैं. एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुख्यालय डीएसपी विकास आनंद लागुरी, प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम एवं वरुण रजक ने बताया कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के लिए शनिवार से जिला पुलिस प्रशासन ने रिहर्सल शुरू कर दिया है.

सुबह सात एसएसबी, जैप, सीआरपीएफ 157 बटालियन, जिला पुलिस, सहायक पुलिस की महिला एवं पुरुष की कुल दो बटालियन के अधिकारी व जवान डीएवी खूंटी के बैंड की धुन पर लोयोला ग्राउंड से लेकर खूंटी के नेताजी चौक तक दौड़ का रिहर्सल(मार्च पास्ट) किया. 29 व 30 अक्तूबर को रिहर्सल को मूर्त रूप देने के बाद 31 अक्तूबर की सुबह सात बजे विधिवत रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन होगा. उक्त कार्यक्रम को बेहतर व प्रभावी बनाने के लिए एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये हैं.

एसपी ने कहा कि रन फॉर यूनिटी का आयोजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा जनता की भागीदारी अपेक्षित है. इधर स्कूली एवं साक्षरता विभाग ने 31 अक्तूबर को सभी सरकारी स्कूलों में सरदार पटेल की जीवनी पर आधारित प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजित करने का विभागीय निर्देश भी जारी किया है. एसपी ने कहा कि 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सुबह दौड़ के अलावा अपराह्न में मार्च पास्ट व झांकी भी निकाली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version