झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह, बोले पौलुस संगठन की मजबूती हैं कार्यकर्ता

कर्रा: झारखंड मुक्ति मोर्चा का खूंटी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में नगर भवन कर्रा में सोमवार को हुआ. खूंटी के विभिन्न प्रखंड के 150 मोटरसाइकिल पर कार्यकर्ता रैली के रूप में कर्रा पहुंचे. इनका मिशन मोड़ पर स्वागत किया गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि पौलुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 1:11 PM
कर्रा: झारखंड मुक्ति मोर्चा का खूंटी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में नगर भवन कर्रा में सोमवार को हुआ. खूंटी के विभिन्न प्रखंड के 150 मोटरसाइकिल पर कार्यकर्ता रैली के रूप में कर्रा पहुंचे. इनका मिशन मोड़ पर स्वागत किया गया.

सम्मेलन के मुख्य अतिथि पौलुस सुरीन ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार किसानों का ऋण माफ नहीं करके पूंजीपतियों का 150 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया है. राज्य सरकार की नीति को समझने की जरूरत है. धर्मांतरण बिल लाकर सरकार संविधान के मौलिक अधिकार से छेड़छाड़ कर रही है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को पंचायत, गांव-गांव व बूथ स्तर पर ग्रामीणों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करने को कहा. कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की मजबूती हैं.

जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि आंध्र प्रदेश, बिहार व ओड़िशा के पूंजीपतियों को काम देकर यहां के लोगों से धोखा कर रही है. सभा को डेविड भंजर, शेख फिरोज, अड़की प्रमुख सीता नाग, उदय तोपनो, सामवेल सांगा, समी तोपनो ने संबोधित किया. संचालन प्रखंड सचिव अजय टोप्पो व धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष ने किया. मौके पर केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, जिला महासचिव गुलशन सिंह मुंडा, कोषाध्यक्ष भोला लाल, सुनील चौधरी, स्नेहलता कंडुलना, रवि चौधरी, बान सिंह मुंडा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

झामुमो में शामिल हुए भाजपा के लोग
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पवन कुमार, गुप्ता, दीपक पांडे,अमित कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, संदीप दास, श्रवण कुमार, प्रदीप कुमार, भोला नायक, शंकर नायक, हीरा नायक, सागर महतो, पवन दास, जेवियर होरो, अयोध्या प्रसाद आदि दर्जनों कार्यकर्ता झामुमो की सदस्यता ग्रहण किये. जिसे तोरपा विधायक ने फूल माला पहना कर स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version