अभियान: ग्रामीणों को जागरूक करते हुए एसपी ने कहा, किसान अफीम की खेती नहीं करें
खूंटी: जिला पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को खूंटी के मारंगहादा बाजार में प्रतिबंधित अफीम की खेती नहीं करने के बाबत जागरूकता अभियान चलाया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि अफीम की खेती करना जहर की खेती करने के समान है. इसका दुष्परिणाम समाज व क्षेत्र पर पड़ता है. परिवार में अशांति फैलती है. कहा […]
खूंटी: जिला पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को खूंटी के मारंगहादा बाजार में प्रतिबंधित अफीम की खेती नहीं करने के बाबत जागरूकता अभियान चलाया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि अफीम की खेती करना जहर की खेती करने के समान है. इसका दुष्परिणाम समाज व क्षेत्र पर पड़ता है. परिवार में अशांति फैलती है. कहा कि अफीम की खेती से खेत बंजर हो जाते हैं. ऐसे में ग्रामीण तस्करों के बहकावे में कदापि न आयें. अन्यथा प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि खेती करने के लिए प्रेरित करनेवाले तस्करों की सूचना पुलिस को दें.
पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. मौके पर एसडीपीओ रणवीर सिंह, डीएसपी विकास आनंद लागुरी व थानेदार अहमद अलि ने जगह-जगह पोस्टर चस्पा किये. जिसमें लोगों से अफीम के तस्करों की सूचना देने, अवैध खेती नहीं करने, इनामी नक्सली एवं उग्रवादियों की सूचना देने की अपील की गयी है.
ड्रोन कैमरा का हो सकता है उपयोग : जिले में अफीम की खेती को चिह्नित करने के बाबत जिला पुलिस प्रशासन इस बार ड्रोन कैमरे से निगरानी कर सकती है. साथ ही इस बार जिस किसान के खेत में अफीम की खेेती पायी गयी, तो भूमि मालिक पर फौरन मामला दर्ज किया जायेगा.