17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे कार्य को निश्चित ही पूरा करूंगा : नीलकंठ

कर्रा. आप सबों ने जिस विश्वास के साथ चार बार लगातार मुझे विधान सभा भेजा है, उसका कर्ज मैं अभी तक नहीं चुका सका हूं. किंतु धीरे-धीरे जो भी काम अधूरा है, उसे मैं निश्चित रूप से पूरा करूंगा. उक्त बातें गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सरदुल्ला ग्राम में दो पक्की सड़क का शिलान्यास सभा […]

कर्रा. आप सबों ने जिस विश्वास के साथ चार बार लगातार मुझे विधान सभा भेजा है, उसका कर्ज मैं अभी तक नहीं चुका सका हूं. किंतु धीरे-धीरे जो भी काम अधूरा है, उसे मैं निश्चित रूप से पूरा करूंगा. उक्त बातें गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सरदुल्ला ग्राम में दो पक्की सड़क का शिलान्यास सभा में ग्रामीण विकास मंत्री सह खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही. मंत्री ने पलसा से कारो नदी तक व सरदुल्ला से गोविंदपुर मुख्य पथ तक पक्की सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया.

कहा कि 17 साल पूर्व विपक्ष के लोग सिर्फ आश्वासन देकर वोट लेने का काम किया, लेकिन हमारी सरकार का अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का संकल्प है. सिर्फ इस प्रखंड में 55 सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. प्रखंड में लगभग 200 ट्रांसफार्मर दिया जा चुका है. किसानों की आय बढ़ाने के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है.

बहुत जल्द जोहार योजना की शुरुआत होगी, जिससे कृषि के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होगा. खेती से लेकर बाजार तक की व्यवस्था सरकार करेगी. प्रखंड में प्रथम चरण में 2200 से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाये जा रहे हैं. जिनका भी आवास पूर्ण हो गया है, उसे उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा भी दिया जायेगा. जिला अध्यक्ष काशी नाथ महतो ने कहा कि कार्यकर्ता जो भी समस्या को मंत्री तक पहुंचाते हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाता है. वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद प्रसाद सोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास कार्य के लिए अग्रसर है. सभा को घुरन महतो, तेंबा उरांव, मंजू देवी, रंजीता देवी, सांसद प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद, बलदेव गोप, लालमोहन प्रमाणिक ने भी संबोधित किया. संचालन अनूप कुजूर व धन्यवाद ज्ञापन बालकिसुन महतो ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विष्णु सोनी, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राम, कार्यपालक अभियंता प्रेमनाथ राम, बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी,सीओ निशा तिर्की, थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, दिलीप सिन्हा, नागेंद्र सिंह, जयलाल गोप, रामप्रताप देव, कलींद्र राम, रामा कांत तिवारी, विश्वदीप बागे व ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें