खूंटी : व्यवहार न्यायालय खूंटी में नौ दिसंबर को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर प्रधान जिला जज अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. जिसमें प्रीलिटीगेशन से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निराकरण पर विस्तृत चर्चा की गयी.
बैठक में सभी बैंकों के प्रतिनिधि, विद्युत, दूरसंचार, नगर पंचायत, वन, श्रम, उत्पाद, माप-तौल विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. सभी ने अपने-अपने विभागों के प्रीलिटीगेशन मामलों और न्यायालय में लंबित मामलों की सूची डालसा को प्रस्तुत किया.
सभी विभागों के अधिकारियों ने कहा कि अधिक से अधिक प्रीलिटीगेशन के मामलों का निस्तारण उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में में करने की पूरी कोशिश होगी. डालसा के सचिव फहीम किरमानी ने बताया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रीलिटीगेशन के नोटिस को डालसा के माध्यम से पक्षकारों को भेजा जा रहा है. बताया कि संबंधित उक्त मामलों के निस्तारन के लिए स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्यों की एक बेंच अलग से गठित होगी. बैठक में अपर जिला जज प्रथम राजेश कुमार,
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरुण
कुमार, एसडीजेएम सुशीला सोरेंग, डिप्टी कलेक्टर(सामान्य शाखा), मेघनाथ उरांव, डीएफओ एके गुप्ता, डीटीओ राकेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय विकास आनंद लागुरी आदि मौजूद थे.