छह माह बाद अपने माता-पिता से मिला नीरज
डकरा : डकरा अस्पताल में भर्ती नीरज को उसके माता-पिता शुक्रवार को छह माह बाद मिले. प्रभात खबर में तस्वीर छपने के बाद खलारी रेलवे स्टेशन पर किसी ने उन्हें डकरा अस्पताल में नीरज के भर्ती होने की बात बतायी. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि उनका मिलना काफी भावुक क्षण था. नीरज की एक छोटी […]
डकरा : डकरा अस्पताल में भर्ती नीरज को उसके माता-पिता शुक्रवार को छह माह बाद मिले. प्रभात खबर में तस्वीर छपने के बाद खलारी रेलवे स्टेशन पर किसी ने उन्हें डकरा अस्पताल में नीरज के भर्ती होने की बात बतायी. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि उनका मिलना काफी भावुक क्षण था. नीरज की एक छोटी बहन उसे देख कर रोने लगी. लंगड़ाते हुए पिता अपने लाडले को गोद में उठा कर अस्पताल से चल दिया. नीरज की हालत देख कर कुछ लोगाें ने अस्पताल के बाहर उसे रोकने का प्रयास किया और इलाज कराने की सलाह दी.
तब तक अस्पताल प्रबंधन ने भी उसका डिस्चार्ज स्लिप काट दिया. केडीएच खान प्रबंधक एके तिवारी की पहल पर अस्पताल ने एक बार फिर नीरज को भर्ती कर लिया है. खबर पढ़ कर कई लोग अस्पताल पहुंचे और लोगों ने नीरज और उसके माता-पिता को कई तरह का मदद की.