खूंटी में खुले 11 धान क्रय केंद्र
जिस दिन धान की हो खरीद, उसी दिन मिल भेजने का दिया निर्देश खूंटी : पायुक्त डॉ मनीष रंजन ने धान अधिप्राप्ति हेतु खूंटी प्रखंड कार्यालय के सामने लैंपस गोदाम भवन का शुक्रवार को उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में आज से 11 केंद्रों में धान अधिप्राप्ति प्रारंभ किया जा रहा है. […]
जिस दिन धान की हो खरीद, उसी दिन मिल भेजने का दिया निर्देश
खूंटी : पायुक्त डॉ मनीष रंजन ने धान अधिप्राप्ति हेतु खूंटी प्रखंड कार्यालय के सामने लैंपस गोदाम भवन का शुक्रवार को उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में आज से 11 केंद्रों में धान अधिप्राप्ति प्रारंभ किया जा रहा है. जिसमें किसानों से उचित समर्थन मूल्य पर धान की अधिप्राप्ति की जा रही है.
साधारण धान 1550 रुपये प्रति क्विंटल एवं उत्तम धान 1590 रुपये प्रति क्विंटल क्रय किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त प्रति क्विंटल 150 रुपये बोनस भी दिया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को धान का उचित मूल्य मिले, यही प्रशासन का उद्देश्य है. सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दुगुना करने का है. उन्होंने कहा कि धान की अधिप्राप्ति हेतु वैज्ञानिक तरीका अपनाया जा रहा है.
उपायुक्त ने धान क्रय हेतु उपयोग में आनेवाले माप यंत्र, नमी मापक यंत्र एवं गोदाम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने क्रय किये धान को उसी दिन मिल भेजने का भी निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को किसानों का अधिक से अधिक निबंधन कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी किसानों की समस्या से भी रूबरू हुए. इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई, जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी, बीडीओ सुचित्रा मिंज, प्रमुख रूकमिला देवी, उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कर्ण प्रसाद सहित संबंधित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.