विद्यापति की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय
डकरा : डकरा वीआइपी क्लब में शुक्रवार को विद्यापति मिथिला मंच एनके पिपरवार की बैठक रतन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई़. मौके पर सर्वसम्मति से 25 दिसंबर को डकरा वीआइपी सभागार में महाकवि विद्यापति की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ एनके पिपरवार मिथलांचल परिवार के सदस्यों ने समिति के लोगों से समारोह […]
डकरा : डकरा वीआइपी क्लब में शुक्रवार को विद्यापति मिथिला मंच एनके पिपरवार की बैठक रतन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई़. मौके पर सर्वसम्मति से 25 दिसंबर को डकरा वीआइपी सभागार में महाकवि विद्यापति की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़
एनके पिपरवार मिथलांचल परिवार के सदस्यों ने समिति के लोगों से समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने व आर्थिक मदद देने की अपील की है़ बैठक में आनंद कुमार झा, शैलेंद्र कुमार ठाकुर, अमरभूषण सिंह, संजय ठाकुर, दिनेश कुमार, प्रेमलता मिश्रा, एसके चौधरी, आनंद बिहारी , संजीव मिश्रा, मिंटू कुमार, अजय झा, सतेन्द्र सिंह, अश्विनी कुमार, विवेकानन्द झा सहित अन्य लोग मौजूद थे़