सुरक्षा नियमों का पालन हमारी पहली प्राथमिकता : महाप्रबंधक

सुरक्षा संबंधी उपकरणों की भी जानकारी ली खलारी : सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को रोहिणी परियोजना खदान का निरीक्षण किया. टीम में जेपी झा, पीडी सिंह, रवींद्रनाथ सिंह, ललन सिंह, इस्लाम हुसैन आदि शामिल थे. टीम के खदान पहुंचने पर रोहिणी परियोजना प्रबंधन ने उनका स्वागत किया. स्वागत भाषण रोहिणी परियोजना पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 8:40 AM
सुरक्षा संबंधी उपकरणों की भी जानकारी ली
खलारी : सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को रोहिणी परियोजना खदान का निरीक्षण किया. टीम में जेपी झा, पीडी सिंह, रवींद्रनाथ सिंह, ललन सिंह, इस्लाम हुसैन आदि शामिल थे. टीम के खदान पहुंचने पर रोहिणी परियोजना प्रबंधन ने उनका स्वागत किया. स्वागत भाषण रोहिणी परियोजना पदाधिकारी एमके अग्रवाल ने दिया. कहा कि एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्रा के कुशल निर्देशन में रोहिणी परियोजना सुरक्षित तरीके से कोयला उत्पादन कर रही है.
महाप्रबंधक केके मिश्रा ने कहा कि खदानों में सुरक्षा नियमों का पालन करना हमारी पहली प्राथमिकता है. उत्पादन के दौरान सुरक्षा को अपनी आदत में शामिल करना चाहिए. प्रोडेक्शन मस्ट, बट सेफ्टी फर्स्ट
रहना चाहिए. इसके बाद सभी सदस्य व्यू प्वाइंट पर गये. वहां से रोहिणी
खदान का मुआयना किया. इस दौरान सदस्यों ने खदान में अपनाये जा रहेसुरक्षा संबंधी उपकरणों की भी जानकारी ली.
इसके अलाव खदान में प्रकाश की व्यवस्था, हॉल रोड, सेफ्टी रेडियम युक्त जैकेट का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर एसओपी एजाज शाहिद, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, सुभाष अग्रवाल, पीसी राय, डॉ संजय मास्के, विमल कुमार, एके तिवारी, आरके सिन्हा, अभय कुमार वर्मा, नीरज कुमार, कुदरूतुल्लाह खान, उमेश चंद्रा सहित कई अधिकारी व कामगार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version