खूंटी के उटडुंग गांव की घटना, विवाद बना कारण, छोटे भाई को लाठी से पीट कर मार डाला
खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र के लांदूप पंचायत अंतर्गत उटड़ुंग गांव में बेहरा मुंडा ने आपसी विवाद में छोटे भाई मंगरा मुंडा (26 वर्ष) की लाठी से पीट कर हत्या कर दी. घटना 12 दिसंबर रात की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस में आरोपी बेहरा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. शव का पोस्टमार्टम बुधवार […]
खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र के लांदूप पंचायत अंतर्गत उटड़ुंग गांव में बेहरा मुंडा ने आपसी विवाद में छोटे भाई मंगरा मुंडा (26 वर्ष) की लाठी से पीट कर हत्या कर दी. घटना 12 दिसंबर रात की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस में आरोपी बेहरा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को खूंटी सदर अस्पताल में किया गया.
मृतक के सबसे बड़े भाई कोंता मुंडा ने बताया कि रात में बेहरा मुंडा व मंगरा मुंडा के बीच किसी बात को लेकर नोक-झोंक हुई. बात बढ़ने पर दोनों उलझ गये. आक्रोशित बेहरा मुंडा ने लाठी से मंगरा मुंडा के सिर पर कई वार कर दिया.
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों से सूचना मिली, तो वह घर पहुंचे. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस की छानबीन जारी है.