नक्सली अमित मुंडा की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस
रांची : रांची पुलिस की टीम जल्द ही भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली अमित मुंडा की संपत्ति जब्त कर सकती है. वह तमाड़ इलाके का रहने वाला है. पुलिस को उसके और उसके परिवार के नाम पर जमीन सहित अन्य संपत्ति होने की जानकारी मिली है. पुलिस अमित मुंडा द्वारा संगठन में आने के बाद […]
रांची : रांची पुलिस की टीम जल्द ही भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली अमित मुंडा की संपत्ति जब्त कर सकती है. वह तमाड़ इलाके का रहने वाला है. पुलिस को उसके और उसके परिवार के नाम पर जमीन सहित अन्य संपत्ति होने की जानकारी मिली है. पुलिस अमित मुंडा द्वारा संगठन में आने के बाद लेवी की रकम से अर्जित किये गये संपत्ति के बारे गहराई से जानकारी एकत्र कर रही है. जांच पूरी हो जाने के बाद पुलिस उसकी संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय के पास प्रस्ताव भेजेगी. सरकार की सहमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
जोनल कमेटी में मेंबर है मुंडा : सूत्रों के अनुसार वर्तमान में अमित मुंडा भाकपा माओवादी संगठन में जोनल कमेटी में मेंबर है. उस पर 10 लाख का इनाम भी है. पूर्व में उसकी संपत्ति जब्त करने को लेकर नवंबर के अंत तक प्रस्ताव तैयार करने पर निर्णय लिया गया था.
लेकिन अब प्रस्ताव तैयार करने की तिथि को बढ़ा दी गयी है, क्योंकि कुछ स्थानों पर उसकी संपत्ति का सत्यापन नहीं हो पाया था. उल्लेखनीय है कि पूर्व में कुंदन पाहन के सरेंडर करने के बाद यह बात सामने आयी थी कि अमित मुंडा भी पुलिस के सामने सरेंडर कर सकता है. इसके लिए वह पुलिस के संपर्क में था. हालांकि तब किसी पुलिस अधिकारी ने अाधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की थी. लेकिन बाद में किसी कारणवश अमित मुंडा ने पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया.