47 लोगों ने किया रक्तदान

पिपरवार. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रशासन एवं सीसीएल के तत्वावधान में क्षेत्रीय अस्पताल बचरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 47 लोगों ने रक्तदान किया. रिम्स ब्लड बैंक के चिकित्सक डाॅ जीतेंद्र कुमार सिंह व पैरा मेडिकल टीम ने सुरक्षित तरीके से रक्तदान कराया. अस्पताल के चिकित्सकों ने ब्लड बैंक टीम को सहयोग किया. रक्तदाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 8:50 AM
पिपरवार. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रशासन एवं सीसीएल के तत्वावधान में क्षेत्रीय अस्पताल बचरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 47 लोगों ने रक्तदान किया. रिम्स ब्लड बैंक के चिकित्सक डाॅ जीतेंद्र कुमार सिंह व पैरा मेडिकल टीम ने सुरक्षित तरीके से रक्तदान कराया. अस्पताल के चिकित्सकों ने ब्लड बैंक टीम को सहयोग किया. रक्तदाताओं को रिम्स ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया. सीसीएल ने नाश्ता का प्रबंध किया था.
रक्तदान करने वालों में सीआइएसएफ व सीसीएलकर्मियों की संख्या अधिक थी. इससे पूर्व क्षेत्र के एसओपी उमेश सिंह बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर शिविर का उदघाटन किया. शिविर को सफल बनाने में एएमओ डाॅ सुशीला रानी, डाॅ केपी निराला, लैब टेक्नीशियन जयंत कुमार, बिंदु कुमारी, शकील अंसारी, कल्याण झा, अमित कुमार, सिस्टर ए कुजूर, एसपी एक्का, मिथिलेश पासवान व सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version