अनुमंडल बनाने व उद्योग लगाने की मांग
खलारी/मैक्लुस्कीगंज : प्रखंड स्तरीय बजट पूर्व परिचर्चा का आयोजन लपरा पंचायत सचिवालय में हुआ. अध्यक्षता विधायक जीतूचरण राम ने की. कार्यक्रम में विधायक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट बनाने के पहले सभी जिले तथा प्रखंडों में बजट पूर्व परिचर्चा की जा रही है. जिससे क्षेत्र के अनुकूल एवं जरूरत के अनुसार बजट बनाया […]
खलारी/मैक्लुस्कीगंज : प्रखंड स्तरीय बजट पूर्व परिचर्चा का आयोजन लपरा पंचायत सचिवालय में हुआ. अध्यक्षता विधायक जीतूचरण राम ने की. कार्यक्रम में विधायक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट बनाने के पहले सभी जिले तथा प्रखंडों में बजट पूर्व परिचर्चा की जा रही है. जिससे क्षेत्र के अनुकूल एवं जरूरत के अनुसार बजट बनाया जा सके. इसके बाद खलारी प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बजट पूर्व परिचर्चा में अपने क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं की जानकारी दी.
खलारी में रोजगार के लिए उद्योग लगाने, अनुमंडल बनाने, खलारी में डिग्री कॉलेज खोलने तथा जोड़ा काठ स्थित झील को पर्यटन स्थल बनाने, कनाडी में पंप लगाने की मांग की गयी.
इसके अलावे लपरा पंचायत के हेसालौंग पहाड़ पर पर्यटकों की अावाजाही को देखते हुए रास्ता बनाने, डेगाडेगी में सड़क बनाने, बुध बाजार तथा हेसालौंग बाजार में शेड बनाने, चटी नदी पर पुल बनाने, पानी की समुचित व्यवस्था, लपरा में राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा की व्यवस्था, लपरा चंदवा मार्ग को गांव से बाइपास बनाने, कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण केंद्र, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने एवं लपरा रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज बनाने, तुमांग पंचायत में पानी की समस्या दूर करने, विश्रामपुर में पेयजल की समस्या दूर करने तथा विस्थापित करने, मायापुर में पर्यटन सूचना केंद्र चालू करने तथा होटल खोलने, बुकबुका में जलमीनार बनाने, श्मशान घाट बनाने तथा केडी बाजार में पक्की नाली बनाने, राय मुख्य चौक से बाइपास बनाने, खलारी में सार्वजनिक शौचालय बनाने आदि की मांग परिचर्चा में उठायी गयी.
परिचर्चा में प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, 20 सूत्री अध्यक्ष भरत रजक, विधायक प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण सिंह, अरविंद सिंह, उप प्रमुख एतवारा महतो, सीसीएन एन के एरिया के एसओपी एजाज शाहिद, मुखिया पुतुल देवी, मानसी देवी, पुष्पा खलखो, आशा देवी, वीणा देवी, सुशीला देवी, वनपाल अमर कुमार पासवान, रामपुकार प्रजापति, एसके दुबे सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि, सभी विभागीय अधिकारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन बसंत पंकज तथा धन्यवाद ज्ञापन बीइइओ रामनाथ राम ने किया. कार्यक्रम के अंत में विधायक ने गरीबों के बीच विभागीय स्तर पर कंबल का वितरण किया.