तीन घंटे बंद रही कोयला ढुलाई

पिपरवार : क्षेत्र की आरसीएम साइडिंग में कार्यरत ट्रस्सपोर्टिंग कंपनियों की आपसी खींचतान के कारण साइडिंग की कोयला ढुलाई मंगलवार को दोपहर 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक बंद रही. बंद के कारण डंपरों की कतार लग गयी. कोयला ढुलाई से जुड़ी कंपनियों में चलनेवाली गाड़ियों को एक-दूसरे द्वारा अपनी ओर लगाये जाने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 9:13 AM
पिपरवार : क्षेत्र की आरसीएम साइडिंग में कार्यरत ट्रस्सपोर्टिंग कंपनियों की आपसी खींचतान के कारण साइडिंग की कोयला ढुलाई मंगलवार को दोपहर 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक बंद रही. बंद के कारण डंपरों की कतार लग गयी. कोयला ढुलाई से जुड़ी कंपनियों में चलनेवाली गाड़ियों को एक-दूसरे द्वारा अपनी ओर लगाये जाने को ले कर विवाद था.
इस संबंध में संबंधित कंपनी आरपीएल, एकेटी व पीएलआर के प्रतिनिधियों केसाथ स्थानीय डंपर मालिकों की वार्ता में उक्त मुद्दे पर चर्चा हुई. तय हुआ कि आगे से सभी गाड़ियां पूर्ववत कंपनियों के यहां चला करेंगी. कोयला ढुलाई में लगने वाली गाड़ियों में स्थानीय डंपर मालिकों को प्राथमिकता दी जायेगी. 10 दिनों के अंदर बाहरी गाड़ियों को आरसीएम साइडिंग की ढुलाई से हटाने पर सहमति बनी. वार्ता के बाद अपराह्न साढ़े तीन बजे कोयला ढुलाई चालू हो गयी.

Next Article

Exit mobile version