ग्रामीणों ने तीन घंटे कोयला ढुलाई ठप करायी
दो युवक को काम दिलाने के भरोसे के बाद ढुलाई शुरू हुई पिपरवार : खलारी थाना क्षेत्र के भेलवाटांड़ के ग्रामीणों ने फिल्टर प्लांट चौक के समीप अशोक-पिपरवार-सीएचपी की कोयला ढुलाई सुबह 11 बजे से ठप करा दी. ग्रामीणों ने स्थानीय छह बेरोजगारों को किसी प्राइवेट कंपनी में काम दिलाने की मांग कर रहे थे. […]
दो युवक को काम दिलाने के भरोसे के बाद ढुलाई शुरू हुई
पिपरवार : खलारी थाना क्षेत्र के भेलवाटांड़ के ग्रामीणों ने फिल्टर प्लांट चौक के समीप अशोक-पिपरवार-सीएचपी की कोयला ढुलाई सुबह 11 बजे से ठप करा दी. ग्रामीणों ने स्थानीय छह बेरोजगारों को किसी प्राइवेट कंपनी में काम दिलाने की मांग कर रहे थे. कोयला ढुलाई ठप हो जाने के बाद अशोक व सीएचपी/सीपीपी के अधिकारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से बात की.
लेकिन वार्ता असफल रही. बंद जारी रहने के बाद पिपरवार महाप्रबंधक बीपी सिंह की पहल पर बेरोजगार युवकों को जीएम ऑफिस बुलाया गया. बातचीत में महाप्रबंधक ने दो युवकों को प्राइवेट कंपनी में काम दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. तीन घंटे तक कोयला ढुलाई ठप रहने के बाद अपराह्न दो बजे ढुलाई शुरू हुई. इस बंद से आरसीएम साइडिंग व केडीएच साइडिंग का काम प्रभावित रहा.