जिले को ओडीएफ करने की घोषणा हो सकती है 26 को

खूंटी : जिले को खुलेे में शौच से मुक्त बनाने के लिए महज 6041 शौचालय बनाना शेष रह गया है़ संभावना है कि गणतंत्र दिवस के दिन जिले को ओडीएफ होने की विधिवत घोषणा किया जाये. शेष शौचालय के निर्माण उक्त तिथि के पहले पूरा करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी डीसी डॉ मनीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 7:25 AM

खूंटी : जिले को खुलेे में शौच से मुक्त बनाने के लिए महज 6041 शौचालय बनाना शेष रह गया है़ संभावना है कि गणतंत्र दिवस के दिन जिले को ओडीएफ होने की विधिवत घोषणा किया जाये. शेष शौचालय के निर्माण उक्त तिथि के पहले पूरा करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी डीसी डॉ मनीष रंजन की अगुवाई में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है़ जिले में 88796 लक्ष्य के विपरीत 16 जनवरी तक 82755 शौचालय पूर्ण कर लिये गये हैं.

जिले के तोरपा और रनिया प्रखंड पहले ही ओडीएफ घोषिहो चुके है़ं शेष प्रखंड अड़की, कर्रा, खूंटी और मुरहू में ही शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है़ जिसमें अड़की प्रखंड सबसे आगेे है़ यहां 98.21 प्रतिशत शौचालय निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है़ अड़की प्रखंड में 13171 शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य था जिसके विपरीत 12935 निर्मित हो चुके हैं. कर्रा प्रखंड में 19295 में से 17583, खूंटी प्रखंड में 14939 में से 12685 एवं मुरहू प्रखंड में 14346 मेें से 12517 शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version