तमाड़ के जोजोडीह में हाथियों का उत्पात
तमाड़ : प्रखंड के जोजोडीह गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी लगभग एक घंटा तक गांव में रहे. इस दौरान घरों में रखा धान चट कर गये. वहीं खेत में लगी गेहूं की फसल रौंद डाली. साधु आश्रम की साधवी विमला देवी हाथियों से जान बचाकर भागने में सफल […]
तमाड़ : प्रखंड के जोजोडीह गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी लगभग एक घंटा तक गांव में रहे. इस दौरान घरों में रखा धान चट कर गये. वहीं खेत में लगी गेहूं की फसल रौंद डाली. साधु आश्रम की साधवी विमला देवी हाथियों से जान बचाकर भागने में सफल रही. हाथियों ने घासीराम महतो के घर की चहारदीवारी ध्वस्त कर दिया. हाथी तारकेश्वर महतो, लोबिन महतो, भूषण महतो, शोभाराम महतो, शिवा महतो, झगडू महतो सहित कई लोगों का धान चट कर गये व गेहूं की फसल नष्ट कर दी. झुंड में हाथियों की संख्या 13-14 की बतायी जा रही है.