सीताडीह में शान से फहराया तिरंगा

अनगड़ा : प्रभात खबर के गोद लिये गांव सीताडीह में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज शान के साथ फहराया गया. इस एेतिहासिक पल के गवाह गांव के हरेक व्यक्ति के साथ-साथ अनगड़ा बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ जयप्रकाश करमाली, मुखिया सीताराम पातर व प्रभात खबर की टीम बनी. प्रभात खबर ने ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 3:44 AM

अनगड़ा : प्रभात खबर के गोद लिये गांव सीताडीह में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज शान के साथ फहराया गया. इस एेतिहासिक पल के गवाह गांव के हरेक व्यक्ति के साथ-साथ अनगड़ा बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ जयप्रकाश करमाली, मुखिया सीताराम पातर व प्रभात खबर की टीम बनी. प्रभात खबर ने ग्रामीणों की इच्छा पर यहां झंडोत्तोलन कराने की व्यवस्था की.

सीताडीह मैदान को साफ सफाई कर सजाया गया. इसके बाद ग्राम प्रधान राजेश बेदिया, बीडीओ संध्या मुंडू व सीओ जयप्रकाश करमाली ने यहां तिरंगा फहराया. ग्रामीण खुशी से झूम उठे. ग्रामीण एवं छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया. इसके बाद प्रभात खबर ने ग्रामीणों एवं बच्चों के बीच प्रसाद, मिठाई व चॉकलेट का वितरण कराया.
सीताडीह के ग्राम प्रधान राजेश बेदिया ने बताया कि प्रभात खबर ने गांव में विगत स्वतंत्रता दिवस से झंडोत्तोलन करा कर एक एेतिहासिक शुरुआत करायी, इससे आगे बढ़ते हुए अब गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. सीओ जयप्रकाश करमाली ने लोगों को प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार अपनाने की अपील की. बीडीओ संध्या मुंडू ने लोगों से नशापान का त्याग कर एक मुहिम के तहत सीताडीह को मॉडल गांव के रूप मेें स्थापित करने का आह्वान किया. मौके पर गांव के लोगों ने गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया, इसके तहत अभियान प्रारंभ करने की घोषणा की. सीआइ शैलेश कुमार, गांव के दिवाकर बेदिया, बुधराम बेदिया, प्रदीप बेदिया, रंभा देवी, उदय बेदिया, सुभाष बेदिया, बरवादाग के मुखिया सीताराम पातर, मृत्युंजय महतो, महिपाल महतो आदि ने प्रभात खबर की इस पहल की काफी प्रशंसा की.
आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के साथ बांटी खुशियां
गणतंत्र दिवस की खुशियां बरवादाग पंचायत के बिरहोरटोली में आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के साथ भी बांटी गयी. अनगड़ा बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ जयप्रकाश करमाली, सीआइ शैलेश कुमार व प्रभात खबर की टीम ने शुक्रवार को बिरहोरटोली पहुंच कर लोगों के साथ खुशियां मनायी. प्रखंड प्रशासन व मीडिया की टीम ने यहां के लोगों व बच्चों के बीच फल, मिठाई व चॉकलेट का वितरण किया. बिरहोर समुदाय के लोगों को उनके उत्थान व विकास के लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की गयी.

Next Article

Exit mobile version