दो युवकों की मौत, दो घायल

सिल्ली : मुरी-गोला मार्ग पर कुतरू के समीप कोयला लदे ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला व बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया है. घटना सोमवार दिन के करीब 11.30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 6:07 AM

सिल्ली : मुरी-गोला मार्ग पर कुतरू के समीप कोयला लदे ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला व बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया है.

घटना सोमवार दिन के करीब 11.30 बजे की है. जानकारी के मुताबिक बांसारूली महुआटोली निवासी बंधना मांझी (35 वर्ष), जामटोला निवासी गौर चंद्र मांझी (25 वर्ष), बंधना मांझी की पत्नी निर्मला देवी (30 वर्ष) व उनकी पुत्री गीता कुमारी (पांच वर्ष) मोटरसाइकिल से गोला की ओर जा रहे थे. कुतरू चौक के समीप ट्रक (जेएच02यू-9605) से मोटरसाइकिल (जेएच02इ-9977) की सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में बंधना मांझी व गौर चंद्र मांझी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मुआवजे की मांग को लेकर छह घंटे सड़क जाम

घटना के बाद मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने मुरी-गोला मार्ग जाम कर दिया.

जिससे सड़क के दोनों अोर वाहनों की कतार लग गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंचे सिल्ली थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुरी ओपी प्रभारी आर पांडेय, बीडीओ उदय कुमार, सीआइ मनीलाल महतो ने मृतक के परिजन को तत्काल तीन हजार रुपये सहायता राशि देने की बात कही.

लेकिन जाम कर्ता एक लाख नकद व अन्य मांगों पर अड़े रहे. शाम में तत्काल तीन हजार व प्रक्रिया के बाद 17 हजार रुपये देने के आश्वासन पर जाम हटा. विधायक अमित महतो ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पुलिस सड़क जाम मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version