सशक्तीकरण शिविर सह जनता दरबार आज
सोनाहातू : प्रखंड के हारिन राधारानी मंदिर परिसर में मंगलवार को झालसा के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सशक्तिकरण शिविर लगायेगा. सरकार के 32 विभाग के स्टॉल लगाये गये हैं. एसडीओ, डीएसपी बुंडु, बीडीओ-सीओ सोनाहातू, सिविल सर्जन रांची व थाना प्रभारी ने शिविर स्थल पर तैयारी का जायजा लिया. पीएलवी कपिलदेव प्रसाद एवं पैनल […]
सोनाहातू : प्रखंड के हारिन राधारानी मंदिर परिसर में मंगलवार को झालसा के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सशक्तिकरण शिविर लगायेगा. सरकार के 32 विभाग के स्टॉल लगाये गये हैं.
एसडीओ, डीएसपी बुंडु, बीडीओ-सीओ सोनाहातू, सिविल सर्जन रांची व थाना प्रभारी ने शिविर स्थल पर तैयारी का जायजा लिया. पीएलवी कपिलदेव प्रसाद एवं पैनल लॉयर रामकृष्ण भगत ने कहा कि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के साथ ही आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
शिविर में आम जनता को दुर्घटना बीमा, पारिवारिक लाभ, जॉब कार्ड निर्माण, निर्माण मजदूरों का निबंधन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर, मोतियाबिंद जांच शिविर, मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर, आधार कार्ड निर्माण, बैंक खाता खुलवाना, वृद्धा/विधवा/दिव्यांगता पेंशन आदि जैसी विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं की जानकारी दी जायेगी.