दशम फॉल रोड पर वाहनों से अवैध वसूली बंद होगी

बुंडू : दशम फॉल रोड पर वाहनों से अवैध वसूली बंद होगी. उक्त बातें दशम फॉल थाना के थानेदार दिनेश महली ने कही. उन्होंने कहा ग्राम गणराज्य समर्थक गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन नहीं करने एवं गणतंत्र दिवस नहीं मनाने की लोगों से अपील की थी, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और गणतंत्र दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:18 AM
बुंडू : दशम फॉल रोड पर वाहनों से अवैध वसूली बंद होगी. उक्त बातें दशम फॉल थाना के थानेदार दिनेश महली ने कही. उन्होंने कहा ग्राम गणराज्य समर्थक गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन नहीं करने एवं गणतंत्र दिवस नहीं मनाने की लोगों से अपील की थी, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और गणतंत्र दिवस पर सबों ने दशम फॉल थाना पुलिस प्रशासन की पहल पर झंडोत्तोलन किया.
कहा कि सख्ती से ग्रामीणों द्वारा अवैध वसूली बंद की जायेगी. बुंडू एसडीएम सरोज तिर्की से अवैध वसूली के बावत पूछने पर बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. वे पुलिस प्रशासन को भेज कर इसपर रोक लगायेंगे.

Next Article

Exit mobile version