फाउंडेशन की टीम ने हेल्प सेवा को जाना
खूंटी : चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन कोलकाता कार्यालय के अभिशिक्ता बंदोपाध्याय ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ डीसी डॉ मनीष रंजन के साथ बैठक की. उन्हें उपायुक्त ने खूंटी में चल रहे चाइल्ड लाइन 1098 की वस्तुस्थिति से अवगत कराया. उपायुक्त को उन्होंने 1098 का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने को कहा. जिससे गुमशुदा […]
खूंटी : चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन कोलकाता कार्यालय के अभिशिक्ता बंदोपाध्याय ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ डीसी डॉ मनीष रंजन के साथ बैठक की. उन्हें उपायुक्त ने खूंटी में चल रहे चाइल्ड लाइन 1098 की वस्तुस्थिति से अवगत कराया. उपायुक्त को उन्होंने 1098 का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने को कहा. जिससे गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे, घर से भागे हुए बच्चे, ऐसे सभी बच्चे जिसे देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है, 1098 में डायल कर इस सेवा का लाभ ले सकें. चाइल्ड लाइन 24 घंटे चलनेवाले आपातकालीन फोन सेवा है. इसका लाभ उन बच्चों को भी मिल सकता है, जिन्हें देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है.
डीसी ने कहा कि चाइल्ड लाइन की मदद से कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो या गुम हो गया हो या किसी बच्चे का शोषण हो रहा हो या कोई बच्चों से मजदूरी करा रहा हो, वैसी परिस्थिति में 1098 पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है. वर्तमान में 1098 सेवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन के द्वितीय तल्ला में कार्य कर रहा है.
बैठक में जिले में होनेवाली डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी की चर्चा की गयी. डीसी ने बताया कि चाइल्ड लाइन का मुख्य उद्देश्य पुनर्वास, देखभाल और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है. बच्चों को शेल्टर होम, चिकित्सकीय एवं भावनात्मक सहयोग आदि प्रदान करना उसकी प्राथमिकता है. पिछले एक साल में खूंटी चाइल्ड लाइन में 150 मामले आये, जिनमें बाल तस्करी के शिकार, पढ़ाई से वंचित बच्चे एवं गुमशुदा आदि शामिल है.