युवा अपनी क्षमता का विकास कर आत्मनिर्भर बनें : रानी टूटी

खूंटी : संस्था लीड्स व नेशनल अरबन लाइवलीहुड मिशन (एनयूएलएम) के संयुक्त तत्वाधान में नगर पंचायत सभागार में प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी व उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थे. रानी टूटी ने कहा कि सरकार कि योजनाओं का मुख्य उद्देश्य लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 8:28 AM
खूंटी : संस्था लीड्स व नेशनल अरबन लाइवलीहुड मिशन (एनयूएलएम) के संयुक्त तत्वाधान में नगर पंचायत सभागार में प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी व उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थे. रानी टूटी ने कहा कि सरकार कि योजनाओं का मुख्य उद्देश्य लोगों का विकास करना है. युवा अपनी क्षमता का विकास कर आत्मनिर्भर बनें तथा अपने परिवार व समाज को आगे बढ़ायें. सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है. अपने कौशल का विकास कर हम स्वरोजगार कर आगे बढ़ सकते हैं.
मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय युवाअों का है. जहां युवाशक्ति है, वहां ज्यादा तरक्की है. युवाओं को समय का सदुपयोग भविष्य निर्माण में करना चाहिए. उन्हें प्रशिक्षण मिला है, वह उसे रोजगार के अवसर में बदलें. तभी प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी. वरिष्ठ पत्रकार मधुकर, सिटी मैनेजर किरण ग्लोरिया, लीड्स के निदेशक एके सिंह ने कहा कि आदमी जो बनने की सोचता है, जीवन में वही बनता है.
पर उसके लिए खुद को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है. यदि लक्ष्य निर्धारण कर उसे पाने के लिए सच्चे मन से प्रयास हो, तो अवश्य सफलता मिलती है. कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रिकल, फैब्रिकेशन, ब्यूटीशियन, इलेेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव ट्रेड के 136 सफल अभ्यर्थियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. समारोह में आशुतोष जायसवाल, संतोष, तन्वी, मुमताज सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version