दामोदर नदी में खुदाई से मिली ग्रामीणों को राहत

डकरा/खलारी : डकरा कॉलोनी में व्याप्त पेयजल की समस्या से निबटने के लिए एनके प्रबंधन ने दामोदर नदी में रेत की खुदाई शुरू कर दी है. रोहिणी, पुरनाडीह और करकट्टा की कई जगहों से पानी को नदी में छोड़ा जा रहा है. रेत खोद कर नाली जैसा बनाया गया है, जिसे डकरा पंप हाउस तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 5:28 AM

डकरा/खलारी : डकरा कॉलोनी में व्याप्त पेयजल की समस्या से निबटने के लिए एनके प्रबंधन ने दामोदर नदी में रेत की खुदाई शुरू कर दी है. रोहिणी, पुरनाडीह और करकट्टा की कई जगहों से पानी को नदी में छोड़ा जा रहा है. रेत खोद कर नाली जैसा बनाया गया है, जिसे डकरा पंप हाउस तक जोड़ा गया है. नदी में पानी छोड़ने और रेत की खुदाई से जलस्तर बढ़ा है, जिससे कॉलोनी के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही वाटर सप्लाई सामान्य हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version