profilePicture

लिफ्टरों ने कांटा घर का काम बंद कराया

पिपरवार : पिपरवार परियोजना का कांटा घर नंबर चार व पांच के लिफ्टरों ने बुधवार को दोपहर में कांटा घर का काम बंद करा दिया. उन्होंने इस दौरान कांटा घर जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. इस कारण अशोक व पिपरवार परियोजना से आरसीएम साइडिंग व बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई भी प्रभावित हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:31 AM
पिपरवार : पिपरवार परियोजना का कांटा घर नंबर चार व पांच के लिफ्टरों ने बुधवार को दोपहर में कांटा घर का काम बंद करा दिया. उन्होंने इस दौरान कांटा घर जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. इस कारण अशोक व पिपरवार परियोजना से आरसीएम साइडिंग व बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई भी प्रभावित हो गयी.
कोयले की कमी का दंश झेल रही पिपरवार परियोजना में पिछले चार दिनों से कोयले की कमी की वजह से रोड सेल के माध्यम से कोयला डिस्पैच प्रभावित हो गया है. कोयला लिफ्टरों का कहना है कि इ-ऑक्सन के माध्यम से कोयला खरीदने के लिए उन्हें पहले ही पैसा जमा करना पड़ता है.
प्रबंधन द्वारा समय पर कोयले की आपूर्ति नहीं किये जाने से तीन-चार दिन से कई गाड़ियां खड़ी रखनी पड़ रही है. इससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्रबंधन से बार-बार आग्रह करने के बावजूद कोयला समय पर नहीं मिलने से वे काफी परेशान हैं.
कोयले की कीमत व टैक्स पहले जमा करते हैं लिफ्टर : लिफ्टरों ने बताया कि वे कोयले की कीमत सहित सभी प्रकार के टैक्स पहले ही जमा कराते हैं.
लेकिन प्रबंधन द्वारा समय पर सरकारी खजाने में टैक्स की राशि जमा नहीं करने के कारण वहां से डीएमओ नहीं आ पाता. जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांटा घर का काम बंद होने के बाद सेल्स मैनेजर एसके सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने लिफ्टरों से बात की. उन्होंने लिफ्टरों को तत्काल कोयला मुहैया कराने की बात कही. उन्होंने भविष्य में ऐसी परिस्थिति नहीं आने देने का भरोसा दिया.
इसके बाद लिफ्टर शांत हुए. करीब एक घंटा तक काम बंद रहने के बाद ट्रकों का वजन शुरू हुआ. मौके पर प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, लोकेश, गुड्डू सिंह, अनित कुमार, राहुल पांडेय, प्रदीप साव, मनोज सिंह, संतोष यादव, संपत मेहता, बबलू, संजीत सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version