खलारी : खलारी सीमेंट फैक्ट्री के स्थायी कामगारों को शुक्रवार को बकाया बोनस का भुगतान कर दिया गया. बोनस दिलाने में खलारी सीमेंट वर्कर्स यूनियन की अहम भूमिका रही. चार माह पूर्व कामगारों की मांगों को लेकर खलारी सीमेंट वर्कर्स यूनियन की बैठक कंपनी के रांची स्थित मुख्यालय में हुई थी.
जिसमें जनवरी से कामगारों के वेतन बढ़ोतरी तथा सालाना बोनस देने पर भी सहमति बनी थी, लेकिन कंपनी की स्थिति के कारण इस पर अमल नहीं हो पा रहा था. एक सप्ताह पूर्व यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रंजन सिंह बिट्टू तथा जेनरल सेक्रेटरी बादल सेनगुप्ता की कंपनी के चेयरमैन आरएस रूंगटा तथा निदेशक एसके सिंह के साथ वार्ता हुई.
जिसमें 10 फरवरी के पहले सालाना बोनस भुगतान करने पर सहमति बनी. वेतन बढ़ोतरी का निर्णय अगली बैठक में लेना तय हुआ. नौ फरवरी को प्रत्येक स्थायी कामगार को सात हजार रुपये बोनस के रूप में भुगतान किया गया. 2017-18 में रिटायर कामगारों को भी इस बोनस का लाभ मिला. बोनस मिलने से कामगारों में हर्ष है.