धूल के कारण बेकार पड़ा है लाखों का भवन
खलारी : लाखों रुपये की लागत से सीआइएसएफ के लिए डकरा साइडिंग में सीसीएल प्रबंधन द्वारा बनाया गया दो तल्ला भवन धूल फांक रहा है. डेढ साल पूर्व सीआइएसएफ के डीआइजी ने उक्त भवन का उदघाटन किया था. कुछ दिन तक उसमें जवान रहे भी, लेकिन वर्तमान में भवन खाली पड़ा है. सीसीएल प्रबंधन का […]
खलारी : लाखों रुपये की लागत से सीआइएसएफ के लिए डकरा साइडिंग में सीसीएल प्रबंधन द्वारा बनाया गया दो तल्ला भवन धूल फांक रहा है. डेढ साल पूर्व सीआइएसएफ के डीआइजी ने उक्त भवन का उदघाटन किया था. कुछ दिन तक उसमें जवान रहे भी, लेकिन वर्तमान में भवन खाली पड़ा है. सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि भवन सीआइएसएफ को हैंड ओवर कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार डकरा साइडिंग में बना उक्त भवन हमेशा धूल से ढका रहता है. यही वजह है कि जवान उसमें रहना नहीं चाहते. साइडिंग में तैनात सीआइएसएफ के जवान पेड़ के नीचे बैठ कर ड्यूटी करते है, लेकिन भवन में कोई नहीं रहता.
इधर, साइडिंग में ड्यूटी करने वाले सीसीएल कर्मियों का कहना है उनके लिए साइडिंग में ना तो शौचालय की व्यवस्था है और ना ही पीने के पानी की. शौचालय नहीं होने से महिला कामगारों सबसे ज्यादा परेशानी होती है. सीआइएसएफ का खाली पड़ा भवन अगर उन्हें मिल जाता, तो बहुत सहूलियत हो जाती.