स्कूलों के विलय का किया विरोध

खूंटी : जिला पारा शिक्षक संघ खूंटी जिला की बैठक हुई. इसमें पारा शिक्षकों ने जिले के प्राथमिक स्कूलों के प्रस्तावित विलयन का विरोध किया़ वक्ताओं ने कहा कि स्कूलों के विलय होने से विद्यार्थी, पारा शिक्षक व स्कूलों के ग्राम शिक्षा समिति के कार्य प्रभावित होंगे. पारा शिक्षकों ने स्कूलों को यथावत रखने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 5:42 AM
खूंटी : जिला पारा शिक्षक संघ खूंटी जिला की बैठक हुई. इसमें पारा शिक्षकों ने जिले के प्राथमिक स्कूलों के प्रस्तावित विलयन का विरोध किया़ वक्ताओं ने कहा कि स्कूलों के विलय होने से विद्यार्थी, पारा शिक्षक व स्कूलों के ग्राम शिक्षा समिति के कार्य प्रभावित होंगे.
पारा शिक्षकों ने स्कूलों को यथावत रखने की मांग की है. बैठक में पारा शिक्षकों ने अपनी अन्य समस्या पर विचार-विमर्श किया़ समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, टेट पास पारा शिक्षकों को सीधे सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त करने, शिक्षक कल्याण कोष का गठन करने सहित अन्य मांग की. बैठक के उपरांत पारा शिक्षकों ने मांगों के बाबत एक ज्ञापन ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के नाम उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो को सौंपा. मौके पर अध्यक्ष संजय कुमार पाठक, नेली लुकस, जितेंद्र मांझी, राम निरंजन महतो, कृष्णा महतो, रोहित कुमार, सुभाष राम, दिनेश महतो, नामलेन बालचंद, संजय तोपनो, सागर कंडुलना, दयाल कंडीर, जगचंद्र भुईयां, दिलीप पाढ़ी, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे़
85 स्कूल का होगा विलय
जिलेे के 85 विद्यालयों को निकटतम विद्यालय में विलय करने की बात है. ये वैसे विद्यालय है, जहां 60 अथवा इससे कम विद्यार्थी हैं और विद्यालय के आधे किमी की परिधि में दूसरा स्कूल मौजूद है़ निवर्तमान डीसी डॉ मनीष रंजन ने डीइओ और डीएसइ को भौगोलिक स्थिति और विद्यालय की दूरी को देखते हुए उक्त विद्यालयों को विलय करने का निर्देश दिया है़
उन्होंने विलय से पूर्व विद्यार्थियों को निकटतम विद्यालय में प्राथमिकता के साथ नामांकन कराने का आदेश दिया है़ विलय के बाद खाली स्कूल भवनों को साक्षरता केंद्र, संकुल संसाधन केंद्र, प्रखंड संसाधन केंद्र, सखी मंडल, पुस्तकालय आदि के रूप विकसित करने का प्रस्ताव है.
पारा शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा
तमाड़. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तमाड़, बुंडू और अड़की प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को छह सूत्री मांग को लेकर विधायक विकास कुमार मुंडा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें विद्यालय मर्ज का आदेश वापस लेने, पारा शिक्षक को समान काम के लिए समान वेतन देने, टेट पास पारा शिक्षक को सहायक शिक्षक का दर्जा देने, पारा शिक्षक कल्याण कोष का गठन करने, पारा शिक्षक को इपीएफ से जोड़ने, पारा शिक्षक को डीएलएफ प्रशिक्षण का शुल्क वापस किये जाने की मांग शामिल है.
पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम दयाल महतो ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो पारा शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन करेगी. इस अवसर पर जर्नादन स्वांसी, महावीर महतो, सृष्टिधर गुप्ता, देवचंद्र महतो, भीम शर्मा, एतवा मुंडा, अर्जुन महतो, शिवचरण मुंडा, मनोज प्रमाणिक, दिगंबर यादव, दशरथ ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version