सरकार पिछड़ी जाति को अधिकार दे, नहीं तो किया जायेगा आंदोलन
खूंटी : सदान मोरचा जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष शिवनारायण गंझू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छोटानागपुर प्रभारी लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने कहा कि खूंटी नगर पंचायत में पिछड़ी जाति के लोगों की संख्या 15 हजार 239 है, जबकि जिला स्तर पर संबंधित जाति को शून्य दिखाया गया है. यह संबंधित जाति […]
खूंटी : सदान मोरचा जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष शिवनारायण गंझू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छोटानागपुर प्रभारी लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने कहा कि खूंटी नगर पंचायत में पिछड़ी जाति के लोगों की संख्या 15 हजार 239 है, जबकि जिला स्तर पर संबंधित जाति को शून्य दिखाया गया है. यह संबंधित जाति के लोगों के साथ सरकार का बड़ा अन्याय है.
अविलंब सरकार इस पर सुधार करे, अन्यथा सदान वर्ग के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. संबंधित जाति के लोगों को जिला में नियुक्ति में आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. जिला संरक्षक किशोर साहू, नरेंद्र साहू, सयुम अंसारी ने कहा कि सभी सदानों को अपने हक व अधिकार के लिए जागरूक होना पड़ेगा, तभी अधिकार मिलेगा. सदान मोरचा इस दिशा में सदैव प्रयासरत है.
बैठक में आरक्षण नीति एवं नियोजन नीति में सदान मोरचा के एक सदस्य को रखने, जिला में नियुक्ति में स्थानीय लोगों की ही नियुक्ति करने आदि मांगें की गयी. बैठक में महादेव साहू, रॉबिन लहकार, अफसर खां, नरेंद्र साहू, बिहारी राम गंझू, रामा महतो, चित्ररेखा देवी, प्रियंका देवी, रामा महतो, सुबोध साहू, अनोखा महतो, बंधू गंझू, गोंदरा महतो, बबीता देवी, एस दास, जयंती देवी, योगेंद्र राम आदि मौजूद थे.