खूंटी में भीषण सड़क दुर्घटना, कार और बस के बीच सीधी भिड़ंत, तीन की मौत, 4 घायल
खूंटी : खूंटी के कालामाटी के समीप बुधवार को एक अल्टो कार व मोहन बस के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में कार में सवार खूंटी के पत्रकार राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि उनकी पुत्री पूनम प्रिया उर्फ गुड़िया (30) एवं चार वर्षीय नतिनी मिस्टी, तीन वर्षीय पोती मिठी की […]
खूंटी : खूंटी के कालामाटी के समीप बुधवार को एक अल्टो कार व मोहन बस के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में कार में सवार खूंटी के पत्रकार राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि उनकी पुत्री पूनम प्रिया उर्फ गुड़िया (30) एवं चार वर्षीय नतिनी मिस्टी, तीन वर्षीय पोती मिठी की मौत हो गयी. राजेंद्र का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र प्रसाद की पुत्री पूनम प्रिया जो गर्भवती थी, उसके इलाज के लिए रांची जा रहे थे. कार ज्योंही कालामाटी के समीप पहुंची, खड़े एक ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में उसकी टक्कर सामने से आ रही मोहन बस से हो गयी. घटनास्थल पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गयी व उसकी मां का इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल में मौत हुई.
कार में सवार राजेंद्र प्रसाद की बहू शिखा गुप्ता, पुत्र टिंकू एवं चालक इरफान को मामूली चोटें आयी है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.इधर निधन पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, कोचे मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने शोक प्रकट किया है.